Maharashtra Elections: अमित शाह और संजय राउत की बातचीत का सच आया सामने, जानिये ये इनसाइड स्टोरी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले संजय राउत ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर हुई बातचीत की खबरों का सच बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा कहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) से पहले सीट बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) में रार छिड़ने की बात सामने आ रही है। जहां भाजपा (BJP) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, एमवीए की तरफ से अब तक किसी भी नाम की घोषणा नहीं की गई है।
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से फोन पर हुई। हालांकि, संजय राउत (Sanjay Raut) ने इसे अफवाह बताते हुए अमित शाह से फोन पर हुई बातचीत की अटकलों पर विराम लगा दिया है।
'भाजपा गलत सूचना फैला रही है'
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: सांसद संजय राउत ने बताया उनकी जान को खतरा, अब मुंबई पुलिस करेगी ये काम
संजय राउत ने फोन पर बातचीत के बारे में पूछे जाने का जवाब देते हुए कहा, ‘भाजपा गलत सूचना फैला रही है। हम जानते हैं कि यह कौन कर रहा है। भाजपा को विधानसभा चुनाव में हार का डर है और इसलिए वह गलत सूचना फैलाने का काम कर रही है।’’
बीजेपी पर साधा निशाना
राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने (जून 2022) शिवसेना में विभाजन कराया, ठाकरे की एमवीए सरकार को गिरा दिया और यह भी सुनिश्चित किया कि पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले विद्रोही गुट को मिले।
यह भी पढ़ें |
ED detains Sanjay Raut: ईडी अफसरों ने शिवसेना सांसद संजय राउत को हिरासत में लिया
भाजपा गठबंधन को बताया असंभव
संजय राउत ने शिवसेना (यूबीटी) और भाजपा के फिर से गठबंधन को असंभव बताते हुए कहा, ‘‘भाजपा ने सबसे बुरा काम यह किया कि उसने सरकार की बागडोर गद्दारों (शिंदे और बागी विधायकों के लिए उद्धव गुट इसी शब्द का इस्तेमाल करता है) को दे दी, जो पिछले कुछ साल से राज्य को लूट रहे हैं।’’
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/