

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की इस लिस्ट में 23 प्रत्याशियों (Candidates) के नाम का ऐलान (Announced) किया गया है।
इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के ऐलान के साथ कांग्रेस अब तक कुल 71 प्रत्याशियों के नाम ऐलान कर चुकी है।
कांग्रेस की इस दूसरी सूची में नागपुर साउथ से गिरीश पांडव को टिकट दिया है। वहीं, मुंबई की 3 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इनमें कांदिवली, चारकोप और साइन कोलीवाडा शामिल हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
➡️कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी
➡️दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों प्रत्याशियों के नाम का ऐलान#MaharashtraElection2024 @INCIndia pic.twitter.com/AAewZMxVjT— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 26, 2024