Maharashtra Crisis: बागियों पर सीएम उद्धव ठाकरे की कार्रवाई, 9 बागी मंत्रियों के छीने विभाग, अन्य मंत्रियों को सौंपे गये
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बागी मंत्रियों के खिलाफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बागी मंत्रियों के खिलाफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने 9 बागी मंत्रियों के विभाग को अन्य मंत्रियों को सौंप दिया है। कहा जा रहा है कि बागी मंत्रियों के कारण सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा था, जिसके बाद सीएम ने यह फैसला लिया।
सीएम ने बागी नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के विभाग को सुभाष देसाई को सौंपा है। इसी तरह बागी मंत्री गुलाब राव पाटिल का विभाग अनिल परब को सौंप दिया गया है। कुल 9 मंत्रियों को 9 बागी मंत्रियों के विभाग सौंप दिये गये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें