Maharashtra Government: फ्लोर टेस्ट से पहले फडणवीस का U-Turn, CM पद से इस्तीफे का किया ऐलान

महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। अजित पवार के बाद अब देवेन्द्र फडणवीस ने भी CM पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2019, 3:48 PM IST
google-preferred

मुंबईः आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। फ्लोर टेस्ट से पहले जहां अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दिया है। वहीं अब उनके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है और मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं।

यह भी पढ़ेंः बदली महाराष्ट्र राजनीति की तस्वीर, फ्लोर टेस्ट से पहले अजित पवार ने दिया डिप्टी CM पद से इस्तीफा

देवेंद्र फडणवीस बोले कि अजित पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए हम आपका साथ देंगे, ताकि स्थाई सरकार बन सके। लेकिन जब बहुमत साबित करने की बात आई तो अजित पवार ने मुझसे मिलकर कहा मैं गठबंधन जारी नहीं रख सकता और अलग होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास बहुमत नहीं है।