महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने पत्रकारिता में डिप्लोमा किया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय (वाईसीएमओयू) से पत्रकारिता और जनसंचार में डिप्लोमा पाठ्यक्रम का प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2023, 6:11 PM IST
google-preferred

नासिक: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय (वाईसीएमओयू) से पत्रकारिता और जनसंचार में डिप्लोमा पाठ्यक्रम का प्रमाणपत्र प्राप्त किया है।

विश्वविद्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शिंदे ने अगस्त 2021 में 77.25 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूरा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विश्वविद्यालय का मुख्यालय नासिक में है। विज्ञप्ति के अनुसार इसके कुलपति डॉ. प्रशांतकुमार पाटिल ने बुधवार शाम को मुंबई में शिंदे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में आयोजित समारोह में उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया।

इससे पहले शिंदे ने वाईसीएमओयू से बी.ए. की डिग्री प्राप्त की थी और मानवाधिकार में एक प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम भी पूरा किया है।

Published :