महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने पत्रकारिता में डिप्लोमा किया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय (वाईसीएमओयू) से पत्रकारिता और जनसंचार में डिप्लोमा पाठ्यक्रम का प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नासिक: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय (वाईसीएमओयू) से पत्रकारिता और जनसंचार में डिप्लोमा पाठ्यक्रम का प्रमाणपत्र प्राप्त किया है।

विश्वविद्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शिंदे ने अगस्त 2021 में 77.25 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूरा किया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Drama Ends: महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा खत्म, एकनाथ शिंदे ने ली CM पद की शपथ, आश्चर्यजनक तरीके से फडणवीस बने डिप्टी सीएम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विश्वविद्यालय का मुख्यालय नासिक में है। विज्ञप्ति के अनुसार इसके कुलपति डॉ. प्रशांतकुमार पाटिल ने बुधवार शाम को मुंबई में शिंदे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में आयोजित समारोह में उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया।

इससे पहले शिंदे ने वाईसीएमओयू से बी.ए. की डिग्री प्राप्त की थी और मानवाधिकार में एक प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम भी पूरा किया है।

यह भी पढ़ें | ठाकरे गुट से ‘मशाल‘ चिह्न वापस लेने के लिए समता पार्टी के नेताओं ने शिंदे से मांगी मदद










संबंधित समाचार