महराजगंजः बृजमनगंज में व्यक्ति ने लगाईं फांसी, घर में मची चीख पुकार

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के टोला कोटिया शुक्ल में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 September 2024, 3:26 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के  टोला कोटिया शुक्ल में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान झीनक शर्मा के रूप में हुई है, जो गांव स्थित घर में छत से लटकते पाए गए।

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने व्यक्ति का शव देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि झीनक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसका इलाज चल रहा था।
पारिवारिक बैकग्राउंड 
मृतक झीनक की पत्नी सावित्री तथा 6 बच्चे एक छोटे से घर में रहते है। 6 बच्चों में 3 लड़के तथा 3 लड़की है जिनमें सबसे छोटी लड़की अभी अविवाहिता है। मृतक झीनक की पत्नी सावित्री ने बताया कि उनका पति बीते 2 साल से मानसिक रूप से विछिप्त था जिनका इलाज चल रहा  था। बीते कुछ समय से कुछ अन्य बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण उनमें कुछ चिड़चिडापान आ गया था। मानसिक अवसाद के चलते खुदकुशी कर लिया।

मृतक झीनक (फाइल फोटो) 

बोले थाना अध्यक्ष 
थाना अध्यक्ष बृजमनगंज उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Published : 
  • 16 September 2024, 3:26 PM IST

Advertisement
Advertisement