महराजगंजः जाली नोट से खरीदी मछली, व्यापारियों की सूझबूझ से धराया

ठूठीबारी मेन कस्बे के मछली मंडी में जाली नोट देकर एक जालसाज को सुखी मछली (झिंगा) खरीदना महंगा पड़ गया। दुकानदार की सूझबूझ से व्यापारियों ने जालसाज को पकड़ा व पुलिस को सौंप दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2024, 7:56 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): (Maharajganj) ठूठीबारी मेन कस्बे (Thuthibari Main Town) के मछली मंडी (Fish Market) में जाली नोट (Fake Currency) देकर एक जालसाज को सूखी मछली (झिंगा) खरीदना महंगा पड़ गया। दुकानदार की सूझबूझ से व्यापारियों (Businessman) ने जालसाज को पकड़ा व पुलिस (Police) को सौंप दिया। 

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी निवासी मथुरा साहनी का मछली मंडी में सूखी मछली की दुकान है। मथुरा साहनी ने बताया कि जाली नोट के साथ पकड़ा गया युवक 7 सितंबर को मेरे दुकान पर आया और एक किलो झिंगा मछली खरीदा। मैंने 9 सौ रुपये दाम बताया तो वह मुझे पांच- पांच सौ के दो जाली नोट थमाकर निकल गया। बुधवार की सुबह वह अपने एक साथी के साथ बाइक से दुबारा मेरे दुकान पर पहुंच गया।

एक किलो झिंगा मछली खरीदा तो वह फिर से उसने दो पांच-पांच सौ के जाली नोट थमा दिया। दुकानदार किसी तरह अपनी बातों में उलझाता रहा। इसकी सूचना अगल-बगल के लोगों को दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। उसी दौरान एक जालसाज युवक फरार हो गया। जांच के दौरान युवक के पैकेट में और बाइक की डिग्गी में रखा भारी संख्या में जाली नोट और पुराने नोट देख ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर सौंपा दिया। 

बोले क्षेत्राधिकारी

इस संबंध में निचलौल क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया की जाली नोट के साथ पकड़े गये आरोपी की पहचान सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी राम विनोद शर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्व. जनार्दन शर्मा के रुप में हुआ। जांच के दौरान बाइक की डिग्गी में रखा भारतीय जाली मुद्रा 5000 रुपया 500 रूपया की 10 नोट, पुराना भारतीय मुद्रा 45000 हजार रुपया 500 रूपये की 90 नोट, पुराना भारतीय मुद्रा 99000 हजार रुपया 1000 रूपया की 99 नोट), नेपाली जाली मुद्रा 1000 रुपया (1000 रूपया की 1 नोट ) के साथ जालसाज के पास से बरामद हुआ है कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।