महराजगंज: सोनौली बॉर्डर से दिल्ली की वांछित महिला अपराधी गिरफ्तार, लुक आउट नोटिस था जारी, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से दिल्ली की अपराधी महिला को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में अरोपी
पुलिस की गिरफ्त में अरोपी


सोनौली (महराजगंज): जिले के भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से एक महिला को एसएसबी व इमिग्रेशन विभाग की संयुक्त टीम ने सोनौली सीमा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला दिल्ली क्राइम ब्रांच में एक वांछित अपराधी है, जिसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आपराधी नेपाल के रास्ते इंग्लैंड भागने के प्रयास में थी।

सोनौली बॉर्डर से पकड़ी गई महिला का नाम नीतू है और वह पंजाब की रहने वाली है। नीतू के खिलाफ 9 दिसंबर वर्ष 2019 को क्राइम ब्रांच न्यू दिल्ली पुलिस ने धारा 406, 409, 420, 468, 471, 341 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। महिला तभी से वह फरार चल रही थी। 

नीतू के विदेश भाग जाने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। उसकी फोटो व आपराधिक इतिहास के आंकड़ों को भारत-नेपाल सीमा के सभी नाकों पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के पास भेजा गया था। सोनौली सीमा पर तैनात एसएसबी के पास भी वांछित महिला का ब्योरा था। ऐसे में जब नीतू ने नेपाल में प्रवेश की कोशिश की उस समय सीमा पर जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस महिला के पास इंग्लैंड का वीजा मिला है, जिसके आधार पर आशंका जताई जा रही है कि वह नेपाल के रास्ते इंग्लैंड भागना चाहती होगी। सूचना पर आई दिल्ली पुलिस उसे लेकर महराजगंज पहुंची। सोनौली कोतवाल महेन्द्र यादव ने बताया कि मेडिकल और अन्य जरूरी औपचारिकता के बाद दिल्ली से आई पुलिस टीम उसे साथ ले गई।










संबंधित समाचार