महराजगंज: बृजमनगंज में मारपीट में घायल युवक और पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग पर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन
महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौटते वक्त की मारपीट ने भारी प्रदर्शन का रूप ले लिया है। मारपीट में घायल युवक और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर गए है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बृजमनगंज (महाराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र में ग्राम हथीगढ़वा के टोला रखौना गांव के युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मारपीट में घायल युवक और पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग को लेकर ग्रामीणों ने यहां उग्र प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि 25 साल का युवक प्रदीप शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहा थ, तभी अचानक रास्ते में बैसार के कुछ लोग उसे जबरन उठाकर खेतों में ले गए, जहां आरोपियो ने उसे बुरी तरह पीटा। युवक की चीख सुनकर गांव के कुछ लोग दौड़े। लेकिन सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मारपीट में युवक प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
अब इस मामले को लेकर ग्रमीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और दोषियों को गिरफ्तार करने व बृजमनगंज थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाही मांग करने लगे।
पीड़ित के पिता जोखन का आरोप है कि इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष को सूचना दे दी गई है। लेकिन थानाध्यक्ष ने कार्यवाही करने के बजाय उल्टे हमारे ही पक्ष के लोगों को थाने में बैठा दिया और गाड़ी का चालान कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने घायल युवक को एक चारपाई पर रखकर धानी मुख्य मार्ग को लगभग 1 घंटा 30 मिनट तक जाम करके पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर थानाध्यक्ष बृजमनगंज पहुंचकर माहौल को शांत करने की कोशिश की लेकिन जनता थानाध्यक्ष व आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग पर अड़ी रही।
बृजमनगंज थानाध्यक्ष अजित प्रताप सिंह ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
वहीं फरेन्दा उपजिलाधिकारी व सीओ ने सयुक्त रूप से बताया कि इस घटना में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। घायल व्यक्ति को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है मेडिकल के आधार पर धारा की बढ़ोतरी की जाएगी।