महराजगंज: दो युवकों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, घर में बंद करके मुंडवाये बाल, जमकर पिटाई, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जिले में छेड़खानी के आरोप में दो युवकों को बंधक बनाकर जमकर पीटा गया है। युवकों के बाल भी मुंड़वाये गये। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 July 2022, 4:59 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी के आरोप में सोमवार दोपहर को दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बंधक बनाकर जमकर मारा-पीटा। बंधक बनाकर युवकों के बाल भी मुंड़वा दिए गये। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

युवकों पर रविवार की देर रात गांव की एक बहु के कमरे में घुसने और छेड़खानी करने का आरोप है। जिसके बाद आरोपी युवकों को ग्रामीणों को पकड़ा गया और रस्सी से बांधकर पीटा गया है।

मामले की जानकारी जब पनियरा पुलिस को हुई तो दोनों युवकों को ग्रामीणों से छुड़वाकर थाने लाया गया। थानेदार ने बताया कि मामले में अभी तक किसी भी तरफ से तहरीर नहीं मिली हैं।

Published : 
  • 12 July 2022, 4:59 PM IST