महराजगंज: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों ने पंजीकृत कराए अपने नाम

हाल ही में एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व पेश किए गए इस बजट में किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया। अब किसानों ने इसके लिए पंजीकरण कराना भी शुरु कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2019, 5:51 PM IST
google-preferred

महराजगंज: एक फरवरी को बजट पेश किया गया जिसके तहत किसानों के लिए बड़े-बड़े ऐलान किए गए। एक महत्वपूर्ण ऐलान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत यह किया गया कि किसानो को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। अब किसानों ने इसका लाभ उठाने के लिए अपना नाम भी पंजीकृत करना शुरु कर दिया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे सरकारी कर्मचारी, कहा- मांगे पूरी न होने तक काम काज रहेगा ठप

पिछले दो दनों से किसानों का पंजीकरण जारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत पात्र गृहस्त किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये करके साल में तीन किस्तों में दिया जाना है। इस बीच किसान अपने-अपने खाते का खतौनी निकाल कर तथा दिए गए फार्म में अपना तथा अपने परिवार का नाम भर कर अपने-अपने क्षेत्र के लेखपाल को देकर अपना नाम पंजीकृत करवा रहे हैं। तहसील निचलौल में इस योजना को लेकर दो दिनों से लगातार हजारों की संख्या में किसान अपने नाम पंजीकृत करने के लिए आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सरकारी कर्मचारियों की महा हड़ताल, काम छोड़कर दी सरकार को धमकी

बारिश के कारण आ रही हैं दिक्कतें

किसानों के पंजीकरण में मजदूर किसानों की भीड़ तथा मौसम बाधा बन रहे हैं। बरसात आदि के कारण कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। इसे देखते हुए शासन की ओर से आदेश आया है कि तहसील में जाने की जरूरत नहीं है। मजदूर किसान कहीं से भी अपना खतौनी निकालकर अपने-अपने लेखपाल को सुपुर्द कर सकते हैं।