महराजगंज के स्कूली बच्चों ने आतंकवाद के खिलाफ कैंडल जला कर किया मौन धारण

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ स्कूली बच्चों ने कैंडल जलाकर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और साथ ही कैंडल जलाकर शहीदों के आत्मा की शांति के लिए मौन भी धारण किया। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...



महराजगंज: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की हर तरफ निंदा हो रही है और साथ ही इसका जमकर विरोध भी हो रहा है। पूरा देश सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। जगह जगह पर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है, रैलियां निकाली जा रही है।

यह भी पढ़ें: पुलवामा में हुए आंतकी हमले के खिलाफ यूपी में वकीलों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले ने स्कूली बच्चों के उपर भी गहरा प्रभाव डाला है, जिसका असर यूपी के महराजगंज जिले में देखने को मिला, जहां पर स्कूली बच्चों ने आतंकी हमले के खिलाफ रैली निकाली और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।

महराजगंज: शहीद जवान के गांव में पहुंची मित्रों की टोली..पाकिस्तान मुर्दाबाद और पंकज त्रिपाठी अमर रहे के नारों से गूंजा आसमान

आतंकवाद की घटना से आहत बच्चों ने कैंडल जलायी और साथ ही शहीद हुए जवानों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी धारण किया।
 










संबंधित समाचार