महराजगंज: ड्यूटी से लौट रहे राजस्व लेखपाल पर जानलेवा हमला, लेखपाल ने इस तरह बचायी जान

निचलौल तहसील में कार्यरत राजस्व लेखपाल पर बीती रात कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने के बड़ा मामला सामने आया है। लेखपाल इस हमले में बुरी तरह चोटिल हो गये। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2021, 12:06 PM IST
google-preferred

महराजगंज: निचलौल तहसील में कार्यरत राजस्व लेखपाल अखिलेश सिंह पर चिऊटहा चौराहे के पास बीती रात जानलेवा हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। इ हमले में लेखपाल के हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आयीं है। लेखपाल ने कई किलोमीटर भागकर किसी तरह अपनी जान को बचाया। लेखपाल को ग्रामीणों की मदद से पुलिस चौकी पर लाया गया। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

जानकारी के मुताबिक महराजगंज निचलौल तहसील में कार्यरत अखिलेश सिंह राजस्व लेखपाल बीती रात सिसवा में ड्यूटी कर रहे थे। रात 8:00 बजे चिऊटहा चौराहे पर वे गाड़ी में ही अपने बच्चों के लिए चाऊमीन और बर्गर पैक कराने लगे। इसी दौरान पांच अज्ञात लोगों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए टक्कर मारी।

अखिलेश ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि टक्कर मारने के बाद वे दूसरी गाड़ी से जाकर टकराये। इसके बाद पीछे से सभी 5 लोग अपनी-अपनी गाड़ी से उतरे और उन्हें मारने के लिये उनके पीछे दौड़ने लगे। लेखपाल अखिलेश ने बताया कि हमलावरों का इरादा भांपकर उन्होंने अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़ी और भागन लगे। लगभग डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा भागने पर अखिलेश ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

अखिलेश के मुताबिक ग्रामीणों की सूचना के बाद सिंदूरिया चौकी के पुलिस वालों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें चौकी पर लाया गया। सिंदूरिया चौकी प्रभारी गंगाराम यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मामले में शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।