महराजगंज: दो बाइक में आमने-सामने टक्कर, दो घायल, तीसरे की हालत नाजुक

महराजगंज जनपद में शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर बल्लो खास पेट्रोल पंप के सामने दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 October 2024, 7:28 PM IST
google-preferred

शिकारपुर (महराजगंज): जनपद के शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर बल्लो खास पेट्रोल पंप के सामने दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गए। जिसमें दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत नाजुक है।

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंदुरिया की तरफ से एक बाइक पर सवार दो नवयुवक आ रहे थे। दूसरी ओर से एक बाइक पर युवक एक महिला को बिठाकर शिकारपुर की तरफ से आ रहा था।

अचानक दोनों बाइक आपस में भिड़ गए, जिनमें से एक नवयुवक की हालत नाजुक है। दूसरी महिला का एक हाथ फैक्चर कर गया है।

नाजुक हालत में करीब 22 वर्षीय युवक का शरीर अचेत में है। ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है। दशहरा के नाते भारी हुजूम है।