महराजगंजः परिवहन की लोहिया ग्रामीण सेवा बस अनियंत्रित होकर घर में घुसी, नशे में बस चला रहा था ड्राइवर

महराजगंज जनपद के शिकारपुर चौराहे से एक किलोमीटर पहले कोदइला ग्रामसभा के पास एक परिवहन की लोहिया ग्रामीण सेवा बस अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। घर में सो रही महिला बस की चपेट में आ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2024, 6:29 PM IST
google-preferred

शिकारपुर (महराजगंज): शिकारपुर चौराहे से महज एक किमी पहले कोदइला ग्राम सभा एन एच 730 पर बुद्धवार को देर रात में लगभग 12 बजे रात में लोहिया ग्रामीण सेवा बस गोरखपुर से ठूठीबारी के लिए यात्रियों को लेकर रवाना हुई। वाहन चालक सुरेमन प्रजापति शराब के नशे में बस को लेकर आ रहा था कि अचानक नशे में धुत चालक अपनी दिशा नहीं करने के बजाय उल्टी दिशा में कोदईला गांव के बिल्लू गुप्ता तथा पशुपति के घर में बस को लेकर घुस गया जिससे बिल्लू की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। बस के टक्कर की आवाज सुन ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसे के बाद ग्रामीणों ने निकट पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर बस को अपने कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। इस तरह की यह तीसरी वारदात है जब परिवहन विभाग के बस चालक के द्वारा शराब के नशे में धुत वाहन चालक सड़क स्थित घरों में  घुसा कर भाग जाता है।

अब सवाल पैदा होता है की इन नशेबाज चालकों को कौन जिम्मेदार कर्मचारी बस चलाने का भार सौप देता है, कि ये नशेबाज चालक इस तरह घटना को अंजाम दे देते हैं।

Published :