महराजगंज: कोरोना काल में फंसी ट्रेनें लगी दौड़ने, बापूधाम एक्सप्रेस के चलने से व्यपारियों में खुशी, देखें ट्रेन चालक का माल्यार्पण
कोरोना महामारी के कारण बेपटरी हुई ट्रेनें फिर एक बार रफ्तार पकड़ने लगी हैं। बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से व्यपारियों में खुशी की लहर है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): कोरोना संकट के कारण न केवल इंसानी जीवन बल्कि सभी तरह के कारोबार और आवागमन के साधन भी पूरी तरह बाधित हो गये थे। ट्रेनें भी बेपटरी हो चुकी हो चुकी थी लेकिन अब जीवन और सभी तरह के संसाधन धीरे-धीरे पटरी पर वापस लौट रहे हैं। ट्रेनों ने भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन महराजगंज के व्यापारियों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ट्रेन से गिरकर एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक के बगल मिला शव
गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर कोरोना काल के समय से बन्द पड़े ट्रेनों के संचालन के लिये व्यपारियों की मांग के बाद शनिवार से बापूधाम एक्सप्रेस पोरबंदर ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। व्यापारियों को लिये बेहद जरूरी इस ट्रेन के संचालन से व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
ट्रेन के संचालन के शुभारंभ पर डाइनामाइट न्यूज से बातचीत करते हुए व्यापारियों ने कहा कि इस रेल सेवा से अब उनका कारोबार भी पटरी पर लौटने लगेगा। यह ट्रेन उनके व्यापार समेत जरूरी बाजारों, शहरों और ग्राहकों को जोड़ने के लिये जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा में ट्रेन की चपेट में आकर 19 वर्षीय युवती की मौत
शनिवार को बापूधाम एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ तो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री प्रमोद जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने ट्रेन के चालक को माला पहनाकर स्वागत किया और रेल महाप्रबंधक को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष भगवती स्वर्णकार, साहिल मद्धेशिया, अनूप, योगेश जायसवाल, जयप्रकाश भालोटिया, राजेश अग्रवाल, अंशुमान विस्वास सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।