Maharajganj: नेपाल बॉर्डर पर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, निरीक्षण पर पहुंचे डीएम और एसपी को बताई अपनी परेशानी

नेपाल बॉर्डर पर समस्याओं को लेकर आज ठुठीबारी में व्यापारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस दौरान निरीक्षण पर पहुंचे जिलाधिकारी उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता से मिल कर व्यापारियों ने अपनी परेशानी बताई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2021, 5:43 PM IST
google-preferred

महराजगंजः ठुठीबारी में आज नेपाल बॉर्डर पर समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहां निरीक्षण पर पहुंचे जिलाधिकारी उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता से मिल कर अपनी परेशानियों के बारे में बताया।

राजू गुप्ता ने कहा पिछले दो वर्षी से बार्डर बंद है यहा के सैकड़ों व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ गए है। दर्जनों व्यापारी दिवालिया या अपनी दुकान बंद कर दिए उन्होंने कहा सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से लोगों का जिस तरह से आवाजाही है उसी तरह ठुठीबारी बार्डर पर भी आवाजाही हो। जिससे कोरोना में टूट चुके व्यापारियों को राहत मिल सके।

व्यापारियों की परेशानी सुनते हुए जिलाधिकारी उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता

अगर प्रशासन ऐसा नहीं करती है तो हम व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। मौके पर सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।