महराजगंज में शोभायात्रा के साथ शुरू होगा टिकुलहियां मन्दिर का दो दिवसीय उत्सव

महराजगंज के प्रसिद्ध टिकुलहियां माता मन्दिर के छठे वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया जाएगा। यह समारोह दो दिन तक चलेगा। समारोह की शुरुआत भव्य शोभायात्रा के साथ की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 10 April 2019, 4:55 PM IST
google-preferred

महराजगंज: क्षेत्र के प्रसिद्ध टिकुलहियां माता मन्दिर के छठे वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया जाएगा। समारोह दो दिन तक चलेगा। समारोह की शुरुआत भव्य शोभायात्रा के साथ की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। 

महराजगंज: सोनाड़ी देवी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़..मन की मुरादें होती है पूरी

मन्दिर समिति के वरिष्ठ सेवादार अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि अति प्राचीन टिकुलहियां माता मन्दिर में पिछले कई सालों की तरह ही इस वर्ष भी भव्‍य समारोह का आयोजन किया जााएगा। यह मंदिर में श्री नवदुर्गा, माता शीतला, श्री गणेश और श्री हनुमान जी के मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा की छठी वर्षगांठ है।

नववर्ष के साथ आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

इसी दौरान मन्दिर परिसर में नवनिर्मित शिव मन्दिर में स्थापित होने वाले शिवलिंग और माता पार्वती एवं गणेश जी व कार्तिक जी की मूर्ति का ध्वज मिलन कार्यक्रम भी संपन्‍न होगा। इसके बाद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा होगा।

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन इस प्रकार करें मां कूष्माण्डा की पूजा..रोग से मिलेगी मुक्ति, जानें पूजा विधि और मंत्र

शुक्रवार को सुबह सात बजे से भव्य शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। शोभायात्रा नगर भ्रमण करते विभिन्न मन्दिरों पर ध्वज मिलान के बाद पुनः मन्दिर परिसर पहुंचेगी।

इसी दिन शाम 6 बजे से विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमें राजस्थान की नृत्य नाटिका के कलाकार माता के दरबार में हाजरी लगायेंगे।

चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना

शनिवार 13 अप्रैल को प्रात: हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसीदिन शाम 6 बजे से बालन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें क्षेत्र के उभरते हुये तमाम कलाकार भाग लेंगे। मन्दिर समिति ने नगर सहित क्षेत्रभर के श्रद्धालुओं से मन्दिर के वार्षिकोत्सव समारोह में हिस्सा लेने की अपील की है।

Published : 
  • 10 April 2019, 4:55 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement