महराजगंज: नेपाल से जल भरने के लिए बड़ी संख्या में कांवड़िये त्रिवेणी धाम के लिए रवाना, करेंगे बउरहवा बाबा का जलाभिषेक

त्रिवेणी धाम से सभी कांवड़िएं अपने कांवड़ में जलभर 70 किलोमीटर पैदल यात्रा कर सोमवार को कांवरिए बउरहवा बाबा को जलाभिषेक करेंगे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 August 2022, 6:06 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में स्थित त्रिवेणी धाम से जल भरने के लिए सिसवा स्टेशन से हज़ारों कांवड़ियां ट्रेन से रवाना हो गए। सभी कांवड़िएं अपने कांवर में जलभर 70 किलोमीटर पैदल यात्रा कर सोमवार को कांवड़िए बउरहवा बाबा का जलाभिषेक करेंगे।  

डाइनामाइट न्यूज़ पर संवाददाता के अनुसार, शनिवार सुबह से ही सिसवा रेलवे स्टेशन पर कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों से हज़ारों की संख्या में कांवरिए स्टेशन परिसर में आए गए थे। यहां से बोल बम के जयघोष के साथ कांवरियों ने त्रिवेणी धाम के लिए प्रस्थान किया।

इसके अलावा भी अलग-अलग टोलियों में कांवरियों का जत्था बसों, निजी साधनों से त्रिवेणी धाम को गए। 

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को ये सभी कांवरिए त्रिवेणी धाम से कांवर में जल भरकर पैदल यात्रा कर सिसवा कस्बे में पहुंचेंगे। वहीं कस्बे में कांवरियों के लिए श्री रामजानकी मंदिर व जायसवाल नगर स्थित शिव मंदिर के पास रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था की गई है। 

इसके अलावा रास्ते में दुर्गवलिया शिव मंदिर, अमडीहा शिव मंदिर तथा सायर माता स्थान सहित तमाम जगहों पर कावरियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। सिसवा में ठहरने के बाद सोमवार को भोर में ही कांवरिए बउरहवा बाबा मंदिर पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करेंगे। जहां पूरे दिन मेला लगा रहेगा। 

Published : 
  • 6 August 2022, 6:06 PM IST