महराजगंज: जल लेकर पहुंचे कांवड़िये, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा नगर
पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के त्रिवेणी धाम से जल भरकर 60 किमी पैदल चल हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा शिव भक्तों से सिसवा उपनगर पुरा तरह से केसरिया में हो गया। जगह-जगह रास्ते में युवाओं ने भंडारा की व्यवस्था किया। जहां भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं डीजे की धुन पर कांवड़िया थिरकते रहे। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..