महराजगंज: धानी में पुलिस-प्रशासन को चोरों ने दी चुनौती, तीसरी चोरी से सनसनी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में लगातार चोरी के मामले सामने आने से लोगों में सनसनी फ़ैल गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

चोरी के बाद मौके पर बिखरा सामान
चोरी के बाद मौके पर बिखरा सामान


बृजमनगंज (महराजगंज): जनपद महराजगंज का थाना क्षेत्र बृजमनगंज के साथ-साथ धानी चौकी क्षेत्र चोरों का केंद्र सा बन चुका है। विगत करीब तीन महीने में तीसरी चोरी कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही को बयां कर रही है। 

पहली चोरी 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी चौकी अंतर्गत इलाके की पहली चोरी कास्टमेटिक के दुकान में हुई थी, जहां चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर बड़ी संख्या में नगदी समेत सामान लेकर रफूचक्कर हो गए थे। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का फिर बड़ा असर, नौतनवा के निजी अस्पताल को प्रशासन ने किया सील, जानिये पूरा अपडेट

दूसरी चोरी 
धानी चौकी क्षेत्र की दूसरी चोरी सरकारी राशन की दुकान में हुई थी। सरकारी राशन की दुकान में भी चोरों ने रात के अंधेरे में ताला तोड़कर घुस गए और अनाज की कई बोरियां उठा लें गए और कुछ बोरियों को वहीं बिखेरकर मिट्टी में मिला दिए थे। 

तीसरी चोरी 
अभी करीब एक से डेढ़ महीने ही बीते थे कि राशन की दुकान में तीसरी चोरी रविवार की रात हुई। एक घर में घुसकर चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला। स्थानीय थाना क्षेत्र के चरगावां टोला छितौनी मे रात को चोरों ने एक घर के अन्दर घुसकर लाखों के जेवरात व सामान की चोरी कर ली।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बृजमनगंज में चोरों का आतंक, एटीएम कार्ड चोरी कर खाते से निकाले हजारों रुपये

देवेन्द्र मिश्र नाम के व्यक्ति ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि घर के सदस्य खाना खाकर रात को सो गये थे। जब घर के कुछ लोग सुबह 5 बजे उठे तो देखा की कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अलमारी और बक्सा का सामान भी बिखरा हुआ था। परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर में परिजनों ने कुल करीब 2 लाख रुपए के चोरी का आरोप लगाया है।

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि धानी क्षेत्र में तीसरी चोरी का पर्दाफाश करने में प्रशासन सफलत होता है या यह मामला भी अन्य चोरियों की तरह मामूली बात बनकर रह जाएगी।










संबंधित समाचार