महराजगंजः घुघली में नये थानेदार को चोरों ने दी सलामी, 15 लाख की चोरी का 5 दिन बाद भी खुलासा नहीं

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली में नए एसएचओ के कार्यभार ग्रहण करते ही चोरों ने एक घर से 15 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बिखरा सामान
बिखरा सामान


घुघली (महराजगंज): सिसवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गोपाला (Gopala Village) में 11 अगस्त की रात चोरों ने एक घर को खंगाला। इस दौरान चोरों ने करीब 15 लाख से अधिक का सामान, नकदी की चोरी की। बता दें कि अभी जल्द ही नवागत थाना प्रभारी ने कार्यभार ग्रहण किया है और इनके आते ही चोरों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर चुनौती दे दी है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः चोरी का सामान छोड़ पैदल भागे चोर, नहीं पकड़ सकी बृजमनगंज पुलिस

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार घुघली (Thana) के ग्राम गोपाला निवासी नरेंद्र पाण्डेय पुत्र रामआसरे ने 12 अगस्त को घुघली थाने में प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित नरेंद्र ने बताया कि 11 अगस्त की रात परिवार के तीनों सदस्य खाना खाकर सो गये थे। घर में पीछे के रास्ते रात में चोर घुस आये और घर में रखे जेवरात सोने की चैन, हार, टीका, कान बाली तीन सेट, एक सोने का सिक्का करीब दो ग्राम, कान की बाली, 4 लॉकेट, नाक का गहना, 10 पीस हाथ पलानी व अंगूठी, हीरा 3 पीस 5 रत्ती, 5 पीस मंगल सूत्र, चांदी के पुराने आभूषण करीब आधा किलो, एक लाख 70 हजार रूपए नकदी ले गये। सुबह जब हम लोग सोकर उठे को सामान बिखरा देखकर दंग रह गये।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः घुघली में शराब मालिक, मुनीब समेत 6 पर पुलिस ने दर्ज किया केस, एक गिरफ्तार

थानाध्यक्ष से नहीं हो पाया संपर्क
सामान चेक करने पर गायब सामान का मिलान करने के बाद इसकी सूचना थाने में दी गई। नरेंद्र ने बताया कि आज पांच दिन बाद भी पुलिस ने चोरों को अब तक नहीं पकड़ा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचरन सरोज (Ramcharan Saroj) से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।   










संबंधित समाचार