

जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र में दंबगों का आतंक बहुत बढ़ गया है। यहां दबंगों ने एक व्यक्ति की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने गाड़ी का हॉर्न बजाया। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र में दंबगों का आतंक बहुत बढ़ गया है। दरअसल क्षेत्र के अंतर्गत सिसवा नगर के मुख्य सड़क पर एक ट्रक चालक को हार्न बजाना काफी मंहगा पड़ गया। हॉर्न की आवाज सुनकर दबंगों ने चालक व खलासी की जमकर पिटाई कर दी।
जिसके बाद ट्रक चालक ने बीच सड़क में ट्रक को खड़ा कर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक और खलासी की पिटाई करने वाले आरोपियों को अपने हिरासत में लिया और पुलिस चौकी ले गयी। तब जा कर सड़क पर से जाम हटा और रास्ता खुला।