महराजगंज: स्कूल के लिए निकली छात्रा, नहीं लौटी घर, युवक पर अपहरण का मुक़दमा दर्ज, जानें पूरा मामला

महराजगंज जिले के नौतनवा थाना अंतर्गत अड्डा बाजार में घर से स्कूल के लिए छात्रा निकली लेकिन घर नहीं लौटी। परिजनों ने अपहरण का केस दर्ज करवाया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 July 2023, 3:14 PM IST
google-preferred

अड्डा बाजार (महराजगंज): नौतनवा थाना अंतर्गत अड्डा बाजार चौकी के एक गांव में घर से स्कूल के लिए छात्रा निकली लेकिन वापस घर नहीं लौटी। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने आर्केस्ट्रा मे काम करने वाले संदेश कुमार पर अपहरण का मुक़दमा दर्ज करवाया दिया। 

अड्डा बाजार चौकी के एक गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी लड़की बीते 22 जून 2023 को सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है कि वो कहा है। 

अपनी तहरीर में महिला ने कहा कि उसने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की। जिससे उसे पता चला कि आर्केस्ट्रा में काम करने वाला संदेश कुमार फोन पर उसकी बेटी से बात करता था। महिला ने बताया कि उसे शक है कि उसकी बेटी के गायब होने में संदेश कुमार का हाथ है। 

इस मामले में पुलिस ने लड़की की मां की तहरीर के आधार पर धारा 363 के तहत संदेश कुमार निवासी रामनगर के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है, और जांच-पड़ताल में जुट गए है। 

Published :