महराजगंज: बृजमनगंज में रावण दहन का सजीव मंचन, उमड़ी लोगों की भीड़

महराजगंज के बृजमनगंज में रावण दहन का सजीव मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गये। आजादी के काफी पहले से ही यहां रामलीला होती है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2024, 8:14 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज कस्बे में आज ऐतिहासिक रामलीला मेले का आयोजन हुआ। मेले में सैकड़ों गांवों के लोग मेले में शिरकत किये। रामलीला और रावण दहन का सजीव मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गए। पूरा वातावरण राम मय हो गया।

मेले में यह रहा खास 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मेले में मिठाई, खिलौने, झूला की दुकान लेकर दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। दो दिनों तक चलने वाले मेले में बृजमनगंज, बांसी, सिद्धार्थनगर से हर वर्ष की भांति बहुप्रचलित खजला के व्यापारी अपनी दुकान लगाकर मेले में दूर दराज से आकर लोगों का मन जीतते हैं।

मेले के आयोजन में शुरू से ही भगवान राम का डोला निकालने की प्रथा वर्षों से चली आ रही है। मेले में रावण का कागज का विशाल पुतला बनाकर भगवान. राम एवं लक्ष्मण के रुप मे कलाकारों द्वारा रावण वध कर आग लगाई जाती है। जिसे लेकर आम जनमानस में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखाई दिए। 

सुरक्षा के प्रबंध 
इस भारी आयोजन को लेकर फरेंदा सीओ और एसडीएम सुरक्षा के लिहाज से अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर मेले का सकुशल समापन करवाये।