महराजगंज: मृतक के परिजनों ने घेरा भिटौली थाना, जेल भेजने को लेकर नारेबाजी शुरू

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरिया खुर्द गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक इरफान  (फाइल फोटो)
मृतक इरफान (फाइल फोटो)


भिटौली (महाराजगंज): भिटौली थाना (Maharajganj Bhitoli Police Staion) क्षेत्र अंतर्गत कमरिया खुर्द गांव में बृहस्पतिवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों पर धारदार हथियारों से हमला (Attack) किया गया। हमले में बुरी तरह जख्मी (Injured) एक शख्स की मौत (Death) हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से अस्पताल (Hospital) में भर्ती है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच (Police Investigation) में जुटी हुई है। 

परिजनों ने दी तहरीर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिजनों ने भिटौली थाने में तहरीर देकर बताया कि भिटौली थाना क्षेत्र के बरगदही गांव निवासी इरफान और इफ्तार पुत्र अलीमुल्लाह अपने बहन भाई कमरिया निवासी खैरूद्दीन के घर बृहस्पतिवार को दावत खाने गए थे।

इस दौरान वहां से वापस आते समय पहले से घात लगाए दर्जनों लोगों ने मजनू के घर के पास चाकू, फरसा, सरिया व अन्य धारदार हथियार से इरफान और इश्तेखार पर हमला कर दिया। जिससे दोनों को गंभीर चोट आई हैं।

घायलों को उनके परिजन गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने इरफान को मृत घोषित कर दिया। इफ्तेखार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इनकी सूचना मिलते परिवार में कोहराम मच गया। इरफान के भाई अबरार ने घटना की सूचना भिटौली पुलिस को दी। 

ग़मगीन परिवार 

बोले एसएचओ 
भिटौली थाना अध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी को सजा दी जाएगी।










संबंधित समाचार