महराजगंजः पिस्टल की नोंक पर बैग छीनने वाला जानिये कैसे फंसा शिकंजे में, हथियार बरामद, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में पिस्टल से फायर कर एक व्यक्ति का बैग छीनने का प्रयास किया गया था। मामले के खुलासे के लिए गठित टीमें अभियुक्त के गिरफ्तार के लिए लगी थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2024, 6:15 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): निचलौल थाना क्षेत्र के पचमा नहर पुल के पास एक व्यक्ति पर एक युवक ने पिस्टल से फायर झोंककर उसका बैग छीनने का प्रयास 3 अगस्त को किया था। इस मामले के जल्द खुलासे के लिए एसपी ने पुलिस टीम गठित की थी। अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 397/24 धारा 312, 109 बीएनएस का केस दर्ज कर खोजबीन जारी थी।

रविवार को ग्राम हरदी के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी। अभियुक्त सूरज यादव उर्फ शेखर (19 वर्ष) पुत्र शेषमणि यादव उर्फ रामवृक्ष यादव निवासी जमुनी थाना पकड़ी जिला कपिलवस्तु नेपाल से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त सूरज यादव के पास से पुलिस ने एक मैग्जिन, एक जिंदा व खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त सूरज यादव को पुलिस व जनता के सहयोग से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।