महराजगंज: मानदेय वृद्धि के मुद्दे को लेकर शिक्षक अनुदेशकों ने सिर मुड़वाकर जताया विरोध, दी आत्मदाह की चेतावनी

डीएन संवाददाता

आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है वहीं महराजगंज में शिक्षक अनुदेशकों ने शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



महराजगंज: शिक्षक दिवस को अनुदेशक शिक्षकों ने काला दिवस के रूप में मनाया, साथ सभी शिक्षक अनुदेशकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अपना सिर मुड़वाकर विरोध जताया। साथ ही अपनी मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: विधायक के प्रयासों से सिसवा को मिला बड़ा तोहफा, 4 करोड़ की लागत से बनेगा इंटर कॉलेज 

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अवैध शराब की भट्टियों के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं

अनुदेशक शिक्षकों ने डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए कहा कि यदि अगर उनकी मांगे नही मानी गयी तो सभी अनुदेशक शिक्षक लखनऊ में विधानसभा के सामने 10 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायेंगे, यदि अगर उनकी मांगे नही मानी गयी तो वो आत्मदाह करना शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: कैसें पढ़ें नौनिहाल..जब अध्यापक ही स्कूल से नदारद रहें 

मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी मुख्यालय पर बैठे धरने पर बैठे अनुदेशकों को वर्ष 2017-2018 में राज्य सरकार व भारत सरकार ने अन्तिम मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद में उनका मानदेय 17 हजार रूपये हो गया था। लेकिन पूरा मानदेय न मिलने के कारण लगातार अनुदेशक प्रदर्शन कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: प्रेरकों ने शिक्षक दिवस को मनाया काला दिवस के रूप में

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पीएम आवास योजना के नाम पर मची खुली लूट, प्रधान व सेक्रेटरी मांग रहे रिश्वत 

विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री  ने मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर के 9 हजार 8 सौ रुपये देने की बात कह रहें हैं, जिससे सभी अनुदेशक काफी नाराज है, जिसके कारण लगातार सरकार से वेतन बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे साथ ही सभी अनुदेशकों ने चेतावनी दी है।
 










संबंधित समाचार