महराजगंज: बोर्ड रिजल्ट से पहले मोबाइल न देने पर छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों के पांव तले खिसकी जमीन

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज 10वी और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाने वाला। लेकिन परीक्षा नतीजों से पहले महराजगंज से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक छात्र ने परीक्षा परिणाम से पहले ही आत्महत्या कर ली। डाइनामाइट न्यूज़ जानें पूरा मामला

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस


निचलौल (महराजगंज): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज 10वी और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाने वाला है। लेकिन परीक्षा परिणाम से पहले महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बोर्ड परीक्षा परिणाम से पहले माता-पिता द्वारा स्मार्ट फोन न देने से क्षुब्ध एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।  

यह घटना ग्राम सभा मिश्रौलिया की है, जहां एक छात्र ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित से पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र की आत्महत्या से पीड़ित परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गई है। क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नवविवाहिता ने पंखे से लटकर मौत को लगाया गले, परिजन बोले- दहेज प्रताड़ना का मामला

रोते-बिलखते परिजन

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार,आत्महत्या करने वाला छात्र शिवसागर (20 साल) था। शिवसागर ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसका आज रिजल्ट आने वाला है। लेकिन परीक्षा परिणाम से पहले ही शिवसागर ने अपने घर पर छत की कुंडी से लटककर फांसी लगाई और आत्महत्या कर ली।  

मृतक के पिता शत्रुध्न ने रोते-बिलखते डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शिवसागर तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। उसने 12वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद और परीक्षा परिणाम आने तक परिजनों से महंगा मोबाइल दिलाने के लिए कहा था। वह पिछले कई दिनों से इसके लिए पैसे मांग रहा था। लेकिन घर की माली हालत ठीक नहीं थी, जिस कारण घरवाले उसको मोबाइल नहीं दिलवा सके। 

मोबाइल न मिलने से क्षुब्ध छात्र शिवसागर ने आत्महत्या कर ली। 

यह भी पढ़ें | Crime in Maharajganj: शादीशुदा युवक ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या, मची सनसनी

मृतक के पिता शत्रुघ्न ने आगे बताया कि वो बाहर रहकर गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है। शिवसागर के अलावा उसके परिवार में दूसरा पुत्र कपिल और एक पुत्री सुमित्रा है, जो स्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं।  

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक आंनद कुमार गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार