महराजगंज: एसएसबी ने सीमा पर युवक को पांच लाख की नेपाली मुद्रा के साथ पकड़ा

जिले के ठूठीबारी इलाके से सशस्‍त्र सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने एक युवक को पांच लाख रुपये की नेपाली मुद्रा (रुपये) के साथ पकड़ा। युवक रुपये के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे सका है। युवक को स्‍थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2019, 4:44 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): जिले के नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी इलाके में चेकिंग के दौरान एक युवक से पांच लाख नेपाली मुद्रा (रुपये) बरामद हुई। रुपये के बारे में वह कुछ सही जानकारी नहीं दे सका तो जवानों ने उसे स्‍थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। 

यह भी पढ़ें: मुन्‍ना बजरंगी के हत्‍यारोपी सुनील राठी पर हमले की कोशिश, 10 घंटे की मिली है पेरोल

महराजगंज के ठूठीबारी नेपाल सीमा के मुख्‍य द्वार के पास सशस्‍त्र सीमा सुरक्षाबल के जवान गस्‍त कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्‍ध युवक सीमा को पार कर दूसरी ओर जाते दिखा। इस पर जवानों ने उसकी चेकिंग की जिसमें उसके पास से पांच लाख 10 हजार रुपये की नेपाली नकदी मिली।

यह भी पढ़ें: दबंगों ने पुलिस के सिपाही को भी नहीं बख्‍शा.. पीटकर किया लहूलुहान

जवानों ने उससे नकदी के संबंध में जानकारी मांगी तो वह‍ कुछ भी सही नहीं बता सका। इस पर युवक को स्‍थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस उससे मामले की पूछताछ कर रही है। 

Published : 

No related posts found.