

लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जेपी के चित्र पर माल्यार्पण करने से रोके जाने के विरोध में महराजगंज जनपद भर के सपाइयों ने सड़क पार उतर के विरोध किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पद पूरी ख़बर
महराजगंज: जय प्रकाश नारायण के 122वी जयंती के अवसर पर लखनऊ में जेपी एनआईसी जाने से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रशासन द्वारा रोके जाने को लेकर जनपद भर के सपाइयों के भयंकर आक्रोश है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जेपी 122 जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ के जेपी एनआईसी जाकर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण करना था।
लखनऊ में सपा प्रमुख को उनके निजी आवास पर रोके जाने के विरोध में महराजगंज जनपद के सपाई पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया और इसके बाद नारेबाजी करते हुए सड़क पर विरोध जताने लगे।
मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स सपाइयों को रोकने को कोशिश करने लगी। ऐसे में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी होने लगा। सपा कार्यकर्ता मेंन चौराहे तक जाने की मांग करते रहे लेकिन पुलिस प्रशासन ने जबरन रोक दिया।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष अमरजीत साहनी, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष यज्ञ दत्त पासवान, जिला उपाध्यक्ष प्रणय कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष विजय यादव, शत्रुघ्न कनौजिया, लल्ला यादव, शिक्षक सभा के जिला महासचिव डॉक्टर शेषनाथ, अमरनाथ यादव, सदर विधानसभा अध्यक्ष नौशाद आलम, पनियरा विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन यादव, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण कुमार पटेल, वरिष्ठ समाजवादी सामाजिक चिंतक डॉक्टर एस एस पटेल, छात्र सभा जिला महासचिव विकास यादव, राम नारायण यादव, सहित सैकड़ो समाजवादी पीडीए के साथी उपस्थित रहे।