महराजगंज: बच्चे को पेड़ से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता ने की बड़ी कार्रवाई, तीन आोरोपी गिरफ्तार, अन्य की धरपकड़ जारी
यूपी के महराजगंज में मंडी समिति के कर्मचारियों द्वारा एक नाबालिग बच्चे को दी गई तालिबानी सजा और पेड़ से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने दोषियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र में स्थित मंडी समिति के कर्मचारियों द्वारा नाबालिग बच्चे की पेड़ से बांधकर की गई निर्मम पिटाई के मामले का पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने स्वतः संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने इस मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दोषियों की पहचान कर उनके धरपकड़ की कोशिशें जारी हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज पुलिस ने किया मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, तीन मासूम लड़कियां मुक्त, दो दरिंदे गिरफ्तार
एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि 9 साल के बच्चे को पेड़ से बांधने और पीटने का मामला जैसे ही सामने आया संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी को तत्काल मौके पर जाने और उचित कार्रवाई करने के आदेश दिये गये। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर तीन लोगों को चिन्हित किया। इन तीनों दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अन्य दोषियों की पहचान और धरपकड़ की कार्रवाई जारी है। एसपी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
बता दें कि नौतनवा थाना क्षेत्र में स्थित मंडी समिति के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने अनाज चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर एक 9 साल के बच्चे की निर्मम तरीके पिटाई की गई। इस घटना का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग ने भी बच्चे के साथ किये गये अमानवीय सलूक का संज्ञान लिया है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: महराजगंज के भाजपा नेता गौरव जायसवाल हत्याकांड का खुलासा, SP का दावा- इस अपराधी ने की हत्या
घटनाक्रम के मुताबिक मंडी समिति परिसर में अनाज चोरी के आरोप में 9 साल के बच्चे की पेड़ से बांधकर पिटाई की गई। पिटाई करने वालों का आरोप है कि बच्चे ने 5 किलो अनाज चुराया। जबकि हकीकत यह है कि बच्चे ने मंडी समिति के परिसर में बोरियों से गिरे और बिखरे अनाज को इकट्ठा किया। बच्चे ने पिटाई करने वालों से बोरियों से बिखरे अनाज को उठाने की बात भी कही लेकिन आरोपियों ने बच्चे की एक न सुनी और उसे तालिबानी सजा देकर पेड़ से बांधा और जमकर पिटाई की। यह मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।