महराजगंज: देखिये मंडी समिति के कर्मचारियों द्वारा नाबालिग को दी गई तालिबानी सजा का वायरल VIDEO, खौफनाक मामला पहुंचा बाल आयोग

यूपी के महराजगंज जनपद के एक मंडी समिति के कर्मचारियों ने नाबालिग को जो तालीबानी सजा दी, वह देश भर में चर्चा का विषय बन गया है। पेड़ से बांधकर बच्चे की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला राज्य बाल आयोग पहुंच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 July 2021, 2:34 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र में स्थित मंडी समिति के कर्मचारियों द्वारा एक नाबालिग बच्चे को दी गई तालिबानी सजा का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। अनाज चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर बच्चे की खौफनाक तरीके से की जा रही पिटाई का मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है और यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। अब उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग ने भी बच्चे के साथ किये गये अमानवीय सलूक का संज्ञान लिया है। आयोग इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुट गया है। महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशों पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की धरपकड़ जारी है। 

घटना का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे को पेड़ से बांधकर कुछ लोग उस पर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं और बच्चा रोता-बिलखता दिख रहा है। डाइनामाइट न्यूज को भी इस घटना का पूरा वीडियो मिला, जो बेहद दर्दनाक है। लेकिन मानवीय संवेदना और मीडिया एथिक्स को ध्यान में रखते हुए डाइनामाइट न्यूज केवल सांकेतिक तौर पर इस वीडियो का चुनिंदा हिस्सा ही यहां दिखा रहा है। वीडियो में हाथों में डंडा लिये और पिटाई कर रहे लोगों से बच्चा दया की भीख मांग रहा है लेकिन हैवानों का कलेजा पसीजता नहीं दिख रहा है।   

घटनाक्रम के मुताबिक नौतनवा थाना क्षेत्र में स्थित मंडी समिति परिसर में अनाज चोरी के आरोप में 9 साल के बच्चे की पेड़ से बांधकर पिटाई की गई। पिटाई करने वालों का आरोप है कि बच्चे ने 5 किलो अनाज चुराया। जबकि हकीकत यह है कि बच्चे ने मंडी समिति के परिसर में बोरियों से गिरे और बिखरे अनाज को इकट्ठा किया। 
बच्चे ने पिटाई करने वालों से बोरियों से बिखरे अनाज को उठाने की बात भी कही लेकिन आरोपियों ने बच्चे की एक न सुनी और उसे तालिबानी सजा देकर पेड़ से बांधा और जमकर पिटाई की। 

महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देंशों पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह घटना में संलिप्त अन्य दोषियों की पहचान करने में भी जुटी हुई है। अन्य दोषियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। 

Published : 
  • 17 July 2021, 2:34 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement