Maharajganj: देखिये पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का डाइनामाइट न्यूज पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, कोरोना से बचाव के लिये लोगों से की ये बड़ी अपील
कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों के बीच महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मंगलवार को डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत की। इस मौके पर पुलिस कप्तान ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जनता से वैक्सीनेशन कराने समेत कई जरूरी अपील भी की। पढ़िये और देखिये एसपी प्रदीप गुप्ता का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
महराजगंज: देश में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी तक टला नहीं है और कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर चर्चाएं जोरों पर है। कोरोना वायरस के चौतरफे हमले से जनता को बचाने की पुलिस-प्रशासन पर बड़ी और अभूतपूर्व जिम्मेदारी है। तमाम तरह की चुनौतियों को झेलते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में महराजगंज पुलिस भी कोरोना वायरस के हमले को विफल करने में दिन-रात जुटी हुई है। अब तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच एक बार फिर अलर्ट मोड में आये पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता ने मंगलवार को तमाम मुद्दों को लेकर डाइनामाइट न्यूज की साथ खास बातचीत की।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज को दिये अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कोरोना से बचाव के लिये जनपद की जनता से खास अपील की। पुलिस कप्तान ने सभी लोगों से कोरोना टीकाकरण करवाने और हर हाल में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने जनता को पुलिस द्वारा हर सहयोग दिये जाने की बचनबद्धता भी दोहराई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता की फिर बड़ी पहल, अब व्यापारियों को भी मिल सकेगी पुलिस सुरक्षा, जानिये नया ऐलान
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि मीडिया के जरिये कोरोना की तीसरी आने के बातें लगातार उजागर हो रही है। ऐसे में सभी लोगों द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाना जरूरी है। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंशिंग के साथ दो गज की दूरी रखना, बार-बार हाथ धोने, बेवजह घर से बाहर न निकलना जैसे उपाय कोरोना से बचाव के लिये बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें: सावधान! कोरोना की तीसरी लहर इसी माह, अक्टूबर में पीक, जानिये क्या बोले एक्सपर्ट
यह भी पढ़ें |
महराजगंज पुलिस ने किया मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, तीन मासूम लड़कियां मुक्त, दो दरिंदे गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में एसपी ने कहा कि वैक्सीनेशन कराना कोरोना से बचाव का सबसे सशक्त तरीका है। उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीनेशन की अपील की और आसपास के लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करने को कहा। एसपी ने कहा साप्ताहिक लॉकडाउन का हर हाल में पालन किया जाना जरूरी है। उन्होंने लोगों से इस दौरान घर से बाहर न निकलने की भी अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने डाइनामाइट न्यूज से कहा कि जनता द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का विधिवत और अनिवार्य पालन किया जाये तो हम हर तरह की लहर को रोकने में पूरी तरह कामयाब हो सकते हैं। इसके लिये उन्होंने जनता से अविराम सहयोग करने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन किये जाने की अपील की है।