महराजगंज: CDO गौरव सिंह सोगरवाल ने डाइनामाइट न्यूज पर की घोषणा- कल लगेगा वैक्सीनेशन मेला, लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील

डीएन संवाददाता

कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच महराजगंज प्रशासन ने अपने वैक्सीनेशन ड्राइव को और तेज कर दिया है। सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने डाइनामाइट न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में जनता से खास अपील की है। युवा आईएएस अफसर गौरव सिंह सोगरवाल कल वैक्सीनेशन मेले में अधिकतम लोगों से शामिल होने की अपील की है। देखिये-पढ़िये सीडीओ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू



महराजगंज: उत्तर प्रदेश समेत देश में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है।  कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच लोगों द्वारा जिस तरह से कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन किया जा रहा है, उसने प्रशासन समेत सरकार की चिंताएं बढ़नी स्वाभाविक है। कोरोना संक्रमण के खतरे और कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच महराजगंज प्रशासन द्वारा जनता की सुरक्षा के लिये किये जा रहे उपायों समेत कई मुद्दों को लेकर डाइनामाइट न्यूज ने सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, आईएएस, से एक्सक्लूसिव बातचीत की। युवा आईएएस अफसर गौरव सिंह सोगरवाल का यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं।  

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने कोरोना से बचाव के लिये प्रशासनिक उपायों और तैयारियों की जानकारी देने के साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणा भी की। गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि कल जिला प्रशासन द्वारा जनपद में ‘वैक्सीनेशन मेला’ का आयोजन किया जा रहा है। सीडीओ ने डाइनामाइट न्यूज के जरिये जनपद की जनता से अपील की है कि कल सभी इस ‘वैक्सीनेशन मेले’ में पहुंचे और कोरोना टीकाकरण जरूर कराएं। 

2017 बैच के आईएएस अफसर गौरव सिंह सोगरवाल ने डाइनामाइट न्यूज से कहा कि देश से अभी कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है। पिछले दिनों लगभग 40 हजार नये मामले एक दिन में सामने आये है। महाराष्ट्र, केरल आदि राज्यों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनीशन के अलावा और हमारे पास फिलहाल कोई दूसरा विकल्प नहीं है।   

सोगरवाल ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज के जरिये हम महराजगंज को बताना चाहते हैं कि कल जनपद में बहुत बड़ा वैक्सीनेशन मेला लगने जा रहा है। इस मेले के लिय जनपद में 33 हजार के आसपास वैक्सीन आने वाली है। कल प्रशासन द्वारा कई गांवों और सीएचसी सेंटर्स पर लोगों को बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाई जायेगी।

उन्होंने जनता से अपील की है कि वह कल वैक्सीनेशन मेले का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाएं, ताकि सभी कोरोना के खतरे से बच सकें। उन्होंने कहा कि डेल्टा वैरियंट और अन्य वैरियंट के चलते तीसरी लहर की आशंका जतायी जा रही है। इसलिये सभी को कोरोना को लेकर बेहद सजग और सतर्क रहने की जरूरत है।

उन्होंने वैक्सीनेशन करवाने के अलावा डाइनामाइट न्यूज के जरिये जनता से अपील की है कि सभी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें, कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाएं, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। घर से तभी बाहर निकलें, जब कोई बेहद जरूरी काम हो। बेवजह घर से न निकलें और कल मैगा कैंप में पहुंचकर सभी लोग अपना वैक्सीनेशन करवाएं। 










संबंधित समाचार