

उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शीघ्र घोषणा की संभावनाओं के बीच महराजगंज पुलिस ने इसके लिये खास तैयारियां शुरू कर दी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
महराजगंज: उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शीघ्र घोषणा की संभावनाओं के बीच महराजगंज पुलिस ने इसके लिये जनपद में अपनी खास तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिये पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा आज जिले में "प्रतिदिन एक गांव मिशन" का शुभारंभ कर दिया है। इस मिशन के तहत पुलिस को जरूरी निर्देश देने के साथ ही चुनाव के दौरान जनपद की कानून-व्यस्था को बनाये रखने में जनता का पूरी सहयोग लेने का भी प्रयास किया जायेगा।
एसपी प्रदीप गुप्ता ने आज पंचायत चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर थाना कोतवाली क्षेत्र के जंगल मिठौरा गांव से "प्रतिदिन एक गांव मिशन" का शुभारंभ किया। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए, जिनसे एसपी ने संवाद स्थापित कर सहयोगी की अपील की। इस मिशन के तहत आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिये एसपी ने पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश भी दिये गए।
पंचायत समेत हर तरह के चुनाव के दौरान हर जिले और क्षेत्र की कानून व्यस्था पुलिस-प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती होती है, इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिये पुलिस को चुस्त-दुरस्त रखना जरूरी है। इसके साथ ही जनता का भी सहयोग पुलिस के लिये जरूरी माना जाता है। इस मिशन के तहत पुलिस इसी तरह के कई जरूरी लक्ष्यों को पूरा करेगी और हर क्षेत्र में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजति किये जाएंगे। ताकि पंचायत चुनावों को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराया जा सके।
इस मौके पर पुलिस द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध लोगों समेत आम जनता से भी कानू-व्यस्था को बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की जायेगी।
No related posts found.