महराजगंज: दीपावली, धनतेरस, छठ पूजा को लेकर एसपी ने जारी की गाइडलाइन

महराजगंज जनपद में आगामी दीपावली, धनतेरस और छठ पूजा के अवसर पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 October 2024, 8:24 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आगामी दीपावली, धनतेरस और छठ पूजा के अवसर पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।

महराजगंज जिले के डीएम अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने शनिवार को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में व्यापारियों, स्वर्ण व्यवसायियों और समाजसेवियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य त्यौहारों के दौरान व्यापारियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था ताकि सभी नागरिक निर्भय होकर त्यौहार मना सकें।

गाइड लाइन जारी 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सर्राफा व्यापारियों से एसपी ने विशेष अपील की है। बैठक में एसपी सोमेंद्र मीणा ने व्यापारियों से कहा कि वे अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के प्रति सजग रहें। खासकर स्वर्ण व्यवसायियों को अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सही स्थिति में रखने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

इसके अतिरिक्त दुकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस की मदद लेने की सलाह दी गई। एसपी और डीएम ने सभी नागरिकों और व्यापारियों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की, ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया

छठ घाटों का किया निरीक्षण
छठ पूजा को लेकर नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित छठ घाटों का भी डीएम और एसपी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में घाटों पर बिजली, पानी, बैरिकेडिंग आदि आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

धनतेरस और दीपावली पर सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और आगजनी से बचाव पर जोर-दीपावली के दौरान आगजनी से बचाव हेतु एसपी ने व्यापारियों को दुकानों में अग्निशमन यंन्त्रो के साथ बालू और पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यापारी को अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता होती है, तो पुलिस तत्परता से मदद करेगी।

पटाखा दुकानों पर सख्त निगरानी
पटाखा दुकानों के लाइसेंस और उनके भंडारण के लिए भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। डीएम और एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पटाखा दुकानों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।