महराजगंज: घुघली से संदिग्ध युवक को पुलिस ने उठाया, मचा हड़कंप

महराजगंज जिले के घुघली कस्बे से एक संदिग्ध युवक को घुघली पुलिस ने उठाया है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2024, 12:40 PM IST
google-preferred

पुरैना (महराजगंज): घुघली कस्बे में एक संदिग्ध युवक को घुघली पुलिस (Ghughli Police) ने उठाया है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Exam) में शुक्रवार को एक परीक्षार्थी जो हरियाणा का रहने वाला था उसको इलेक्ट्रिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद अन्य संदिग्धों की जांच में पुलिस टीम जुटी हुई थी।

इसी दौरान शनिवार को घुघली नगर में बड़ौदा यूपी बैंक के पास स्थित एक पैथालॉजी से घुघली पुलिस की टीम एक संदिग्ध युवक को उठाकर ले गई। इस कार्रवाई से नगर सहित आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

थानाध्यक्ष का बयान
इस मामले में घुघली थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि जिले में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर खानपुर निवासी एक संदिग्ध युवक को उठाया गया है।

संदिग्ध युवक को पाबंद करते हुए पूछताछ की जा रही है।