महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर काला कारनामा, अचानक बढ़ी खाद्यान्न तस्करी

डीएन संवाददाता

भारत-नेपाल सीमा के ठूठीबारी बार्डर पर इन दिनों खाद्यान्न की तस्करी अचानक बढ़ गई है। यहां अवैध खाद्यान्न के गोदाम बनाकर तस्करी का काला खेल जारी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

खाद्यान्न की तस्करी जोरों पर
खाद्यान्न की तस्करी जोरों पर


ठूठीबारी (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों खाद्यान्न की तस्करी अचानक बढ़ गई है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूर्द, गडौरा बाजार, मोहम्मदपुर, चटिया, लोहरौली, नौनियां व ठूठीबारी में दर्जनों की संख्या में अवैध खाद्यान्न का गोदाम बना हुआ है। जिसमें तस्कर भारी मात्रा में खाद्यान्न डंप किये हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार गोदाम कहीं और है तो संचालन कहीं और किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जैसे ही तस्करों को जैसे ही सूचना मिलती है तो तस्कर गोदामों में डंप खाद्यान्न साइकिल, मोटरसाइकिल से कैरियर द्वारा पलक झपकते ही नेपाल भेज दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: ठूठीबारी में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, मचा कोहराम

बोले क्षेत्राधिकारी

इस संबंध में निचलौल क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि तस्करी की रोकथाम के लिए एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही होती है। तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर नहीं थम रही तस्करी, हेरोइन के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

सेफ जोन बना लक्ष्मीपुर खूर्द 
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर व चटिया गांव में भारी मात्रा में डंप खाद्यान्न लक्ष्मीपुर खूर्द भौरहियां नदी के पुल से होकर बंधे रास्ते तस्कर खाद्यान्न की तस्करी साइकिल, मोटरसाइकिल से अनवरत कर रहे हैं, जो तस्करों के लिए सेफ जोन बना हुआ है।










संबंधित समाचार