महराजगंजः निचलौल में पुलिस, एसएसबी को देख तस्कर भागे, सामान बरामद

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के निचलौल स्थित बहुआर बार्डर पर एसएसबी व पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। तीन नेपाली पिकप भारत में प्रवेश कर रही थी, पुलिस को देख तस्कर पिकप छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सामान बरामद
सामान बरामद


निचलौल (महराजगंज): भारत-नेपाल (Indo-Nepal Border) के निचलौल (Nichlaul) स्थित बहुआर बार्डर पर पुलिस (Police) एवं एसएसबी (SSB) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को चेकिंग (Checking) अभियान चलाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी दौरान नेपाल से भारत की ओर आ रही तीन पिकप पर पुलिस को शक हुआ। अभी टीम के लोग पिकप की ओर बढ़ ही रहे थे कि तीनों पिकप सवार नेपाल की ओर तेजी से भाग निकले। पिकप व सामान को बरामद कर कस्टम के सुपुर्द किया गया है। 

यह हुआ बरामद 

पहली पिकप पर 70 बोरी मक्का (प्रति बोरी 50 किलो), दूसरी पिकप पर 60 बोरी मक्का, तीसरे पिकप पर 98 बोरी लहसुन (प्रति बोरी 20 किलो) बरामद किया गया। इस प्रकार तीनों पिकप पर 6500 किलो मक्का व 1960 किलो लहसुन की खेप बरामद की गई। तीनों नेपाली पिकप को सीज कर दिया गया है।










संबंधित समाचार