महराजगंज: सिसवा चीनी मिल चालू, एसडीएम ने किया शुभारंभ

जनपद के सिसवा का चीनी मिल में गन्ने की पेराई सुरु कर दिया गया है। एसडीएम ने सुरुआत किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2023, 7:47 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार/महराजगंज: सिसवा कस्बे में स्थित इण्डियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल का शुभारंभ गुरुवार को वैदिक मंत्रोचार के बीच शुरू हुआ। जिसके मुख्य अतिथि निचलौल एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा रहे।

 जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पेराई सत्र शुरू करने हेतु हवन-पूजन कराया। उसके बाद गन्ना तौल करने वाले कांटों व कलपुर्जों का पूजन हुआ।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसडीएम व गणमान्य लोगों ने डोंगे में गन्ना डालकर सत्र का शुभारंभ किया। जबकि गन्ना पेराई 20 नम्बर से प्रारंभ किया जाएगा।
चीनी मिल के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी व गन्ना प्रबंधक ने बताया कि इस सत्र में लखनऊ गन्ना आयुक्त के तरफ से 35 लाख क्विंटल गन्ना पेराई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिसमें किसानों को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य ही दिया जाएगा। अपने क्षेत्र के समस्त गन्ने की पेराई के बाद चीनी मिल को बंद किया जाएगा तथा गन्ना मूल्यों का भुगतान किसानों को समय से उपलब्ध कराया जाएगा।

इस दौरान, यूनिट हेड़ आशुतोष अवस्थी, नीरज श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार शर्मा, संदीप पंवार, संजय श्रीवास्तव, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, मनीष उपाध्याय, धिरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, उपेन्द्र चौहान, नथुनी सिंह, अशोक जायसवाल, धीरज तिवारी, बैजनाथ सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख उदय प्रताप सिंह, लल्ले सिंह, बच्चन गौड़, समेत गन्ना किसानों के अलावा स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

 

No related posts found.