महराजगंज में डाइनामाइट न्यूज का असर, घटतौली में चीनी मिल पर कहर, यूनिट हेड गिरफ्तार-कई पर लटकी तलवार
सिसवां चीनी मिल में गन्ना किसानों से घटतौली के मामले को डाइनामाइट न्यूज ने आज सुबह प्रमुखता के साथ उठाया और प्रकाशित किया था, जिसका एक बड़ा असर सामने आया है। इस मामले में मिल के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि यूनिट हेड को गिरफ्तार किया गया है।