महराजगंज: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का माहौल गरमाया, सड़कों पर उतरे छात्र, पुलिस से टकराव, प्रदर्शन-नारेबाजी, फूंका कुलपति का पुतला

महराजगंज में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के छात्रों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा है। बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच कुलपति का पुतला फूंका। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 August 2023, 5:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिद्दार्थ विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमाने रवैये से नाराज पीजी कालेज महराजगंज के छात्र गुरूवार को सड़कों पर उतरा आये। जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन के बीच छात्रों ने कुलपति का पुताला फूंका। कुछ मौकों पर प्रदर्शनकारी छात्रों में टकराव की नौबत भी देखी गई लेकिन मामला बढ़ने से पहले ही टल गया।

छात्रों का कहना है कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय शासन के मनमानीपूर्ण रवैये से सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटका दिख रहा। नाराज छात्रों ने जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज के कुल सचिव को पत्र लिखकर बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने के दो वर्षों के बाद भी परीक्षा परिणाम में बहुतायत मात्रा में त्रुटि हो रहीं है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बाद में नारेबाजी के बीच कुलपति का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार छात्रों का कहना है कि सैकड़ों की संख्या में छात्र–छात्राएं फेल या बैक पेपर का शिकार हो रहे। शुल्क जमा करने के बाद और परीक्षा देने के वाबजूद भी छात्र छात्राओं का बैक क्लियर नहीं हो रहा है। 

छात्रों का आरोप है कि गरीब छात्रों का मानसिक व आर्थिक दोहन विश्वविद्यालय शासन द्वारा किया जा रहा है। छात्रों ने एक सप्ताह के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Published : 
  • 3 August 2023, 5:58 PM IST

Related News

No related posts found.