महराजगंज: धानी में सड़क पर भारी गड्डा देखिये कैसे दे रहा मौत को खुला आमंत्रण

सड़कों के निर्माण और रखरखवा पर सरकार द्वारा हर साल पैसा पानी की तरह बहाया जाता है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से कुछ सड़कें जोखिम को सीधा आमंत्रण दे रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 July 2023, 6:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के धानी मेंहदावल मार्ग के राप्ती नदी पुल के पास बना गहरा गड्ढा राहगीरों के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। सड़क किनारे बना गड्ढा बड़ी दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। दिन भर यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय गड्ढा दिखाई नहीं देता है, जिस कारण हादसों का डर बना रहता है। इस कारण यहां कई लोग हादसों का लगातार शिकार हो रहे है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढा सड़क के बिल्कुल किनारे पर बना हुआ है। गड्ढे के कारण रात के समय वाहन चालकों की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। रात के समय सड़क पर रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं है। वहीं वाहनों की लाइटों में गड्ढा स्पष्ट दिखाई नहीं देता है। यहां कई वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।

Published : 
  • 20 July 2023, 6:05 PM IST

Related News

No related posts found.