महराजगंज: स्कूली बच्चों ने मनाया वर्ल्ड वाइड वेब दिवस, रखी अपनी बात

यूपी के महराजगंज स्थित कोल्हुई में कई निजी विद्यालय के बच्चो ने वर्ल्ड वाइड वेब दिवस मनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 August 2024, 8:15 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज) हर वर्ष 1 अगस्त को दुनियाभर में वर्ल्ड वाइड वेब दिवस (World Wide Web Day in Hindi) मनाया जाता है। यह दिवस हमारे जीवन में वेब की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि कैसे वर्ल्ड वाइड वेब ने कैसे दुनिया को जोड़ने और जानकारी साझा करने का तरीका बदल दिया।

कई स्कूलो मे मनाया गया वेब डे

कई स्कूलो और संस्थानों मे वेब दिवस को मनाया गया और इसके महत्व को साझा किया गया कि कैसे आज वेब हर क्षेत्र मे उपयोगी साबित हो रहा।
कोल्हुई के मदर मरियम स्कूल के बच्चों अनुराग मिश्रा, कुँवर विश्व प्रताप सिंह आदि छात्रों ने बातचीत मे बताया कि वेब आज हमारे जीवन और समाज मे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बच्चों ने बताया कि 1989 में टिम बर्नर्स-ली द्वारा विकसित WWW ने इंटरनेट को एक ऐसा माध्यम बना दिया जिसके जरिए हम एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं और एक क्लिक में किसी भी जानकारी को पा सकते हैं।

आज इनफोर्मेशन शेयरिंग (Information Sharing) – World Wide Web के माध्यम से ज्ञान, जानकारी, विचार तथा अन्य फ़ाइलों को साझा करना बहुत आसान होता है | लोग अपने Experiences, Ideas, Creations, Videos और Audios आदि को वेबसाइट या सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं |

Published : 
  • 1 August 2024, 8:15 PM IST