महराजगंज: भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत, आधा दर्जन घायल
महराजगंज में एक भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। क्षेत्र में हाहाकार और चीख-पुकार मची हुई है।

महराजगंज: पुरेंदपुर थाना के देवपुर-नेपाल रोड पर सीमेंट टैंकर और कार में भीषण टक्कर होने से मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। मृतकों में ज्यादातर लोग नेपाल के हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस भीषण सड़क हादसे से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया।
यह भी पढ़ें: अमेठी में कार-ट्रक में भीषण भिड़ंत, मौके पर तीन की मौत
यह भी पढ़ें |
अमेठी में कार-ट्रक में भीषण भिड़ंत, मौके पर तीन की मौत

यह भी पढ़ें: कानपुर: चलती कार बनी आग का गोला
हादसा इतना भयंकर था कि कार परखच्चे उड़ गये। मृतकों के शव क्षत-विक्षिप्त रूप बरामद किये गये। घटना से चारों तरफ अफरा-तफरी और चीख-पुकार मची हुई है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी। सभी लोग एक इंडिगो कार में सवार थे।
यह भी पढ़ें |
प्रतापगढ़ में ट्रक-कार में भिड़ंत, 7 की मौत