अमेठी में कार-ट्रक में भीषण भिड़ंत, मौके पर तीन की मौत

अमेठी में कार-ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हुई। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Updated : 14 July 2017, 5:16 PM IST
google-preferred

अमेठी: एसजेएस इंटर कालेज के पास मारुति कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार महिला समेत 3 की मौके पर मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है मरने वालों में सभी एक ही परिवार के थे।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में ट्रक-कार में भिड़ंत, 7 की मौत

अमेठी कोतवाली के हेमराजपुर कुडुवा निवासी सुरेश श्रीवास्तव (56) अपनी मारुति सुजुकी कार से इलाज के लिए सुल्तानपुर जा रहे थे। उनके साथ कार में सुभाष श्रीवास्तव और निशा श्रीवास्तव भी सवार थे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मकान गिरने से मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत, 5 घायल

जानकारी के मुताबिक़ कार जैसे ही एसजेएस इंटर कालेज के पास पहुंची वैसे ही सामने से ट्रक ने कार को टक्कर मार दिया। कार कुछ दूर तक पलटती हुई गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार तीनों लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक तीनों दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Published : 
  • 14 July 2017, 5:16 PM IST

Related News

No related posts found.