महराजगंज: मकान गिरने से मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत, 5 घायल

सोमवार का सवेरा यहाँ के गोपाला गांव के एक परिवार पर कहर बनकर टूट पडा, जर्जर मकान गिरने से दो मासूमों की मौत गयी और पांच घायल हो गए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2017, 12:33 PM IST
google-preferred

महराजगंज:  सोमवार का सवेरा यहाँ के गोपाला गांव के एक परिवार के लिए अभिशाप बनकर आया। यहाँ एक जर्जर मकान गिरने से सगे मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि परिवार के 5 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुलिस की सख्त हिदायत, ऐसे लोगों को कमरा न दें होटल मालिक

यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता के इस कदम से योगी सरकार कटघरे में

मकान गिरने  की घटना से आसपास के लोग सकते में आ गए। सूचना के बाद  मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव के कार्य शुरू कर दिया है। मकान के मलवे में दबने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों मृतक सगे भाई – बहन बताये जाते है।

इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमे कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है।  घायलों  को अस्पताल रेफ़र किया गया है। यह दर्दनाक घटना घुघली थाने के गोपाला गांव में हुई।

No related posts found.