महराजगंजः भिटौली में अवैध अतिक्रमण पर एक्शन, फिर मामला गरमाया

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना अंतर्गत अवैध अतिक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री जनता दर्शन में की गई थी। इस पर डीएम को मामले निस्तारण का आदेश दिया गया था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 September 2024, 2:49 PM IST
google-preferred

भिटौली (महराजगंज): जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सोहसा बांसपार में अवैध अतिक्रमण की शिकायत स्थानीय निवासी दिलीप मिश्रा पुत्र स्व. बैकुंठ मिश्रा ने थाने से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों से की थी। मामले में कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित दिलीप ने 5 अगस्त को मुख्यमंत्री जनता दर्शन में फिर मामले की शिकायत थी। इस पर मुख्यमंत्री ने डीएम को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए थे।

मामले में बड़ा एक्शन
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस मामले जिलाधिकारी ने एडीएम को और एडीएम ने इस मामले की जांच एसडीएम व तहसीलदार को सौंपी। अब इस मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस और राजस्व टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

अतिक्रमण हटाया गया
डीएम के निर्देश पर जांच के बाद पीड़ित के घर से मुख्य मार्ग तक आवासीय आबादी से होकर जाने वाले रास्ते को जिसे धनन्जय मिश्रा व चिन्ताहरण आदि द्वारा दीवाल चलाकर अवरूद्ध कर दिया गया था, पुलिस बल व राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण हटाकर मार्ग को चालू भी करा दिया।

इस प्रकरण पर एडीएम ने पत्रांक संख्या 614 1 /ईआरके/2024-25 दिनांक 24 अगस्त को डीएम व आयुक्त को अतिक्रमण हटाने की आख्या भी दी। 

पीड़ित ने लगाये मारपीट के आरोप
पीड़ित दिलीप मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से हुई बातचीत में बताया कि अतिक्रमण हटने के बाद 31 अगस्त की सुबह जब पीड़ित उक्त रास्ते से गुजरा तो उसे जमकर मारा पीटा गया। यही नहीं इस मार्ग पर पुनः अतिक्रमण कर लिया गया है।

कोई सुनवाई नहीं
अब डीएम से लेकर अन्य राजस्व टीम द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। आए दिन हमारे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

एसडीएम का बयान
इस संबंध में एसडीएम सदर रमेश कुमार ने बताया कि मामले को पुनः दिखवाता हूं। जो भी दोषी पाया जाएगा, अब कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 15 September 2024, 2:49 PM IST

Advertisement
Advertisement