

घुघली विकास खंड के हरपुर महंत गांव निवासी विनोद यादव (35 वर्ष) पुत्र बुद्धू शनिवार को प्राचीन शिव मंदिर स्थित पोखरे में नहाने गए थे। डूबने से उसकी हालत खराब हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): घुघली विकास खंड के हरपुर महंत गांव निवासी विनोद यादव (35 वर्ष) पुत्र बुद्धू शनिवार को अपने साथी के साथ पोखरे में नहाने गए थे। डूबने से उनकी हालत खराब हो गई। डूबता देख उसके अन्य साथी पानी में छोड़ फरार हो गये। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकप की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया है।
इस मामले में डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को पुजारी सुबाष चंद्र शर्मा ने बताया कि चार लोग दारू पीकर बैठे थे। हमने दारू पीकर मंदिर पर बैठने से उन्हें मना किया। उन्होंने हमसे नहाने के लिए शैम्पू मांगी। जिस पर हमने कहा कि बाबू हमारे पास कहां शैम्पू है। उसके बाद हम खाना खाने चले गए। वंशी को हमने कहा कि देखना यह लोग मंदिर में न जाएं। कुछ देर बाद वंशी ने आकर बताया कि कोटेदार पोखरे में डूब गए हैं।
खबर अपडेट के लिए बने रहिए डाइनामाइट न्यूज के साथ